अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले में कुछ महीनों पहले बिनसर अभयारण्य में आग की घटना में कुछ वनकर्मी शहीद हो गये।
दिए यह निर्देश
जिस पर वन शहीदों की स्मृति में शहीद स्मारक बनाया जाएगा। इस संबंध में मुख्य वन संरक्षक कुमाऊं धीरज पांडे ने निर्देश दिए है। उन्होंने अधिकारियों को इसके लिए भूमि का चयन करने व आगणन बनाकर तत्काल कार्य शुरू करने के लिए निर्देशित किया है। जानकारी के अनुसार उन्होंने बीते गुरूवार को बिनसर अभयारण्य सहित विभागीय विकास कार्यों की समीक्षा की। जिसमें उन्होंने बिनसर वन्य जीव विहार का भ्रमण भी किया। साथ ही वन शहीदों की स्मृति में शहीद स्मारक बनाने के निर्देश दिए।