अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के चनौदा में स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन में अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर शहीदों और दिवंगत स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की स्मृति में धूमधाम से शहीद दिवस मनाया गया।
शहीदों को किया याद
इस मौके पर आज सोमवार को शहीद स्मारक पर कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या की मौजूदगी में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान शहीदों के परिजनों और उत्तराधिकारियों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। छात्र-छात्राओं और लोक कलाकारों ने रंगारंग सांस्कृतिक और देशभक्ति से जुड़े कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
रहें मौजूद
इस मौके पर अंजली जोशी, गीता जोशी, भुवन जोशी, बालम भाकुनी, धना बोरा, राजेंद्र बराकोटी, कुंदन भंडारी, लाल सिंह बजेठा, सुरेंद्र सिंह भाकुनी, प्रकाश भंडारी, चंदन बोरा, वीरेंद्र बोरा आदि मौजूद रहे।