अल्मोड़ा: इनवर्स एकेडमी संस्थान में मनाया गया शहीद दिवस, हुई सामान्य ज्ञान की प्रतियोगिता, महक लटवाल ने मारी बाजी

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में आज नेहरू युवा केंद्र अल्मोड़ा की ओर से शहीद दिवस इनवर्स एकेडमी संस्थान अल्मोड़ा में मनाया गया।

प्रतियोगिता का आयोजन

जिसमें संस्थान के स्टेट हेड ने बच्चों को आजादी के महत्व के बारे में बताया। उसके बाद सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें प्रथम महक लटवाल द्वितीय जसविंदर कौर तृतीय स्थान बबीता आर्या रही। इनवर्स एकेडमी संस्थान के स्टेट हेड रविंद पाण्डेय ने सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किया कार्यक्रम का संचालन संदीप सिंह नयाल ने किया।

रहें उपस्थित

इस दौरान स्वयं सेवी महेंद्र सिंह माहरा, पूजा बिष्ट, अमित फर्त्याल, विवेक सुयाल , शिवानी, नीता, मनप्रीत, सुधा,हेमंत आदि लोग उपस्थित रहें।