सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के परीक्षा नियंत्रक प्रो सुशील कुमार जोशी ने जानकारी दी है कि सत्र 2021-22 परास्नातक, प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश हेतु ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया दिनांक: 8 जनवरी,2022 तक गतिमान है।
17 तक प्रवेश प्रक्रिया पूरी कर ली जाए
कुलपति जी के आदेशानुसार विश्वविद्यालय के परिसर/महाविद्यालयों में दिनांक 10.01.2022 से 17.01.2022 तक परास्नातक,प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश प्रक्रिया पूरी कर ली जाए। शीतवकाश को देखते हुए प्रवेश प्रक्रिया में सहयोग देने वाले प्राध्यापकों को नियमानुसार उक्त अवधि के लिए प्रतिकर अवकाश अनुमन्य किया जाएगा।
आदेश निर्गत किया गया
दूसरी जानकारी देते हुए परीक्षा नियंत्रक प्रो. जोशी ने बताया कि कुछ महाविद्यालयों ने सूचना दी है कि इंटरनेट कनेक्टिविटी न होने एवं अन्य कारणों से कुछ विषयों में प्रवेश पंजीकरण नहीं हो पाये हैं। ऐसे में कुलपति जी के आदेशानुसार विश्वविद्यालय के परिसरों/महाविद्यालयों को ऐसे विषयों में ऑफलाइन माध्यम से दिनांक 8 जनवरी,2022 तक प्रवेश पंजीकरण करवाये जाने की अनुमति दी जाती है। प्रवेश पंजीकरण शुल्क 100 रुपया प्रति अभ्यर्थी का भुगतान परिसर/महाविद्यालय द्वारा विश्वविद्यालय को किया जाएगा। इन दोनों के संबंध में विश्वविद्यालय का कार्यालय आदेश निर्गत किया गया है।