अल्मोड़ा के सोबन सिंह जीना राजकीय आयुर्विज्ञान एवं शोध संस्थान अल्मोड़ा में अध्यनरत एमबीबीएस के छात्र-छात्राओं को तीन दिन तक योग का प्रशिक्षण दिया जाएगा। एनएमसी के फाउंडेशन कोर्स के तहत हर रोज सुबह एक घंटे तक योगासन समेत विभिन्न क्रियाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी। वहीं संकायों के सदस्य, रेजीडेंट डाक्टर और कॉलेज में कार्यरत स्टाफ भी योगा प्रशिक्षण में भाग लेगें।
तीन दिवसीय योग शिविर:
एनएमसी के फाउंडेशन कार्स के तहत आयोजित इस तीन दिवसीय योग शिविर में राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी के टीबी एवं चैस्ट रोग विभाग के नागेंद्र जोशी और फार्मसी विभाग के रंजीत यादव योग का प्रशिक्षण देंगे।
कक्षाओं का संचालन शाम 4 बजे से 5 बजे तक होगा:
योग शिविर के चलते कॉलेज में सुबह आठ से नौ बजे तक संचालित कक्षाओं का भी समय बदल दिया गया है। अब इन कक्षाओं का संचालन शाम चार बजे से पांच बजे तक होगा।