अल्मोड़ा: स्टाफ की कमी झेल रहे मेडिकल कॉलेज की अब बढ़ेंगी मुश्किलें, मेडिकल कॉलेज से पदोन्नति के बाद छह डाक्टरों का तबादला

अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में विभिन्न विभागों में तैनात आठ एसोसिएट प्रोफेसर पदोन्नत के बाद प्रोफेसर बन गए हैं। इसमें से छह डाक्टरों का बाहरी कॉलेजों में तबादला हो गया है। जबकि दो डाक्टरों को कॉलेज में ही पदोन्नति के बाद तैनाती दी गई है। छह प्रोफेसरों के तबादले से मेडिकल कॉलेज प्रशासन की परेशानियां और बढेंगी। ये हालात तब हैं जब मेडिकल कॉलेज स्टाफ की परेशानी झेल रहा है।

कई सहायक प्राध्यापकों की प्रोन्नति प्राध्यापकों के पद पर हो गई हैं

चिकित्सा शिक्षा विभाग के तहत राजकीय आयुर्विज्ञान एवं शोध संस्थान में कार्यरत कई सहायक प्राध्यापकों की प्रोन्नति प्राध्यापकों के पद पर हो गई हैं। शासन से जारी आदेश के तहत अल्मोड़ा मेडिकल कालेज में तैनात छह डाक्टरों का प्रोफेसर पद पर दूसरे कॉलेजों में तबादला हो गया है। जबकि हल्द्वानी से डॉ. ऊषा जोशी, डॉ. सलोनी उपाध्याय का अल्मोड़ा कॉलेज में तबादला हुआ है।

पदोन्नत के बाद इन डॉक्टरों का हुआ स्थानांनतरण

गायनी विभाग से डॉ. वंदना, जनरल मेडिसन से डॉ. अशोक कुमार, एनाटामी डॉ. दीपा चुफाल, जनरल सर्जरी से डॉ. पंकज कुमार वर्मा, बायोकैमिस्ट्री से डॉ. संगीता और फिजियोलॉजी से डॉ. प्रवीण भारद्वाज का स्थानांतरण हुआ है।

कई सहायक प्राध्यापकों की प्रोन्नति प्राध्यापकों के पद पर हो गई हैं-  डॉ. सीपी भैसोड़ा

डॉ. सीपी भैसोड़ा, प्राचार्य मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ा ने कॉलेज में तैनात आठ डॉक्टर एसोसिएट प्रोफेसर पद से प्रोफेसर पद पर पदोन्नत हुए हैं। उनमें से छह डॉक्टरों का स्थानांतरण हुआ है। जबकि दो डॉक्टरों को कॉलेज में ही तैनाती मिली है।
कई सहायक प्राध्यापकों की प्रोन्नति प्राध्यापकों के पद पर हो गई हैं।