अल्मोड़ा: पूर्व सैनिकों की बैठक, हल्द्वानी या ऊधमसिंह नगर में कैंटीन डिपो खोलने की उठाई मांग

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में मंगलवार को उत्तराखंड पूर्व सैनिक लीग की कचहरी बाजार स्थित कार्यालय में बैठक हुई।

की यह मांग

जिसमें पूर्व सैनिकों ने हल्द्वानी या ऊधमसिंह नगर में कैंटीन डिपो खोलने की मांग की। साथ ही कहा कि पांच-पांच टास्क फोर्स की बटालियन कुमाऊं और गढ़वाल में खोली जाए। इस मौके पर साइबर क्राइम सेल और एसएसपी कार्यालय के अधिकारियों ने नए कानूनों और साइबर क्राइम से बचाव के प्रति जागरूक किया।

की यह अपील

लीग के अध्यक्ष दिनेश चंद्र तिवारी ने पूर्व सैनिकों से 15 अगस्त को अधिक से अधिक संख्या में स्वतंत्रता दिवस समारोह में पहुंचने की अपील की।

रहें मौजूद

इस मौके पर इंस्पेक्टर त्रिभुवन सिंह, संतोष तिवारी, बलवंत सिंह, दिनेश कांडपाल ने जानकारी दी। वहां पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष पूरन सिंह मेहता, उपाध्यक्ष आशीष वर्मा, संरक्षक कैप्टन आरसी पंत, दीपक टम्टा, पूरन सिंह ऐरी आदि मौजूद रहे।