अल्मोड़ा: पूर्व सैनिकों की हुई बैठक, सल्ट के मरचूला बस हादसे पर जताया शोक, बैठक में रखें यह सुझाव

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में आज 07 नवंबर को अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद की मासिक बैठक आयोजित हुई। यह बैठक नंदा देवी कार्यालय में सम्पन्न हुई। साथ ही अल्मोड़ा जिले के सल्ट के मरचूला में बीते सोमवार को हुए बस हादसे में दुख व्यक्त किया।

जताया शोक

जिसमें पूर्व सैनिकों ने सल्ट के मरचूला में बीते सोमवार को हुए बस हादसे के मृतकों के लिए शोक सभा की गई।
इसके अलावा  समस्याओं पर चर्चा हुई।
1- बन्दर और अवारा कुत्तों से निजात दिलाया जाय
2- शहर में किन्नरों द्वारा मनमानी व अभद्र व्यवहार किया जाता है, जिससे प्रशासन में इनके रेट तय करने चाहिए। जिससे आम जनता परेशान न‌ हो।
3- जल संस्थान द्वारा घरों में पानी के मीटर लगाए जाने चाहिए। जिससे रिटिंग के आधार पर बिल लिया जाए।
4- शहर में सुबह के समय मजदूरों की काफी भीड़ रहती है जिससे राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।
5- शहर में स्ट्रीट लाइट की समस्या का समाधान हो।
6- धारानौला से विकास भवन‌ तक सिटी बस चलाई जाए।
रहे मौजूद

इस बैठक में दूर दूराज से आये पूर्व सैनिकों ने हिस्सा लिया। बैठक का संचालन सचिव सुरेन्द्र लाल टम्टा ने किया। बैठक की अध्यक्षता कैप्टन केशव दत्त पांडेय ने की। इस बैठक में निम्न सुझाव आये। आज की बैठक में अध्यक्ष, केशव दत्त पांडेय, रघुवीर सिह सांगा नरेन्द्र कुमार, विनोद गिरी, सुरेन्द लाल टम्टा, मोहन जोशी, प्रकाश बोरा, त्रिलोक सिंह आदि मौजद रहे।