अल्मोड़ा: अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के पूर्व सैनिकों की हुई बैठक, निशुल्क परामर्श कैंप का उठाया लाभ

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद की मासिक बैठक आज 06 दिसम्बर को आयोजित हुई। जिसमें दूरदराज से आए पूर्व सैनिकों ने भाग लिया।

परामर्श मेडिकल कैंप का आयोजन

अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद‌ की मासिक बैठक आज 06 दिसम्बर को प्रातः 10:30 बजे से परिषद के कार्यालय नन्दा देवी में की गई। इस बैठक में मेगा स्टोर के सौजन्य से एक फ्री परार्मश मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें डाॅ० अमित खत्री व दीपक भट्ट ने फ्री परार्मश कैम्प लगाया और पूर्व सैनिकों व सिविलियनों को देखा और उपचार बताया। इसके अलावा जिला विधिक प्राधिकरण अल्मोड़ा की ओर से जिला विधिक प्राधिकरण की जानकारी प्रियंका व आशा भारती ने दी।

पूर्व सैनिकों की तरफ से कुछ सुझाव रखें गये

📌📌शहर से लेकर गांवों तक गुलदार, बन्दर, सुअरों व आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है, जिससे प्रशासन की ओर से निजात दिलाई जाय।
📌📌 अल्मोड़ा नगर बाजार में दिन प्रतिदिन अतिक्रमण बढ़ता जा रहा है। जिससे लोगों का बाजार में चलना दुश्वार हो गया है। इस समस्या से निजात दिलाई जाए।
📌📌सिटी बस या टैम्पो का धारानौला से शिखर होटल होते‌ हुए विकास भवन तक व टैम्पो धारानौला से शिखर होटल तक चलनी चाहिए।

रहें मौजूद

इस मासिक बैठक में अध्यक्ष केशव दत्त पांडेय, पी.जी. गोस्वामी, रघुवीर सिह सांगा, नरेन्द्र कुमार, विनोद गिरी, सुरेन्द लाल टम्टा, मोहन जोशी, प्रकाश सिंह बोरा, कै. त्रिलोक सिंह, कै. महेंद्र सिंह, हरीश बिष्ट आदि समेत कई पूर्व सैनिक मौजूद रहे।