अल्मोड़ा: पर्वतीय ठेकेदार संघ की हुई बैठक, पंजीकरण प्रक्रिया को सरल बनाने समेत की यह मांग


अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में पर्वतीय ठेकेदार संघ की एक बैठक आयोजित हुई।

उठाई यह मांग

नगर के लोअर मालरोड स्थित प्रेरणा सदन में यह बैठक हुई। इस बैठक में वक्ताओं ने कहा कि ठेकेदारों पंजीकरण की प्रक्रिया को सरल करने, पांच लाख के बजाय उत्तराखंड के ठेकेदारों को पांच करोड़ के टेंडर देने के लिए अध्यादेश जारी करने, निर्माण कार्यों के लिए टेंडरों को छोटे-छोटे भागों में निकालने, अनुभर प्रमाण पत्र जारी करने में आ रही परेशानी का निस्तारण करने, जीपीडब्लू के नियमों को हिंदी में परिवर्तित करने, अधिशाषी अभियंता प्रांतीय खंड को नियुक्त करने, पहाड़ी क्षेत्र की भौगोलिक परिस्थिति को देखते हुए रायलल्टी की दरों को कम करने की मांग उठाई।

दी आंदोलन की चेतावनी

इसके अलावा मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी भेजा गया। साथ ही जल्द समस्याओं का निराकरण की मांग की। ऐसा नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।

रहे मौजूद

इस मौके पर अध्यक्ष प्रयाग सिंह बिष्ट, सुरेंद्र सिंह बेलवाल, गोपाल सिंह चौहान, अकरम खान, जगदीश चंद्र, पूरन पालीवाल, राजेंद्र सिंह, गजेंद्र सिंह, संदीप श्रीवास्तव, महेश, संजय, नरेंद्र सिंह, देवेंद्र सिंह बिष्ट, गौरव वर्मा, चंदन सिराड़ी, मंगल सिंह, राम दत्त, बालम सिंह, सुंदर सिंह सिजवाली, सुनील पेटशाली, जगत सिंह बिष्ट, गोपाल सिंह मेहता, विपिन सिंह बिष्ट, किशन सिंह, संजय बिष्ट, दीपक पांडे, जीवन भंडारी, संतोष सिंह, ललित मेहता, धमेंद्र बिष्ट आदि मौजूद रहे।