अल्मोड़ा: रेडक्रॉस सोसायटी सदस्यों की बैठक, प्रदेश कार्यकारिणी पर अनियमितता और अनदेखी का लगाया आरोप

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में बीते कल रविवार को रेड क्रॉस सोसायटी की ओर से एक बैठक आयोजित हुई।

प्रदेश कार्यकारिणी पर अनियमितता और अनदेखी का आरोप

नगर निगम सभागार में यह बैठक आयोजित हुई। बैठक में सदस्यों ने कहा कि नई कार्यकारिणी गठित होने के बाद ना ही कार्यक्रमों के बारे में सूचना दी जा रही है और ना ही बैठकों में बुलाया जा रहा है। जिससे नवनियुक्त कार्यकारिणी को तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस दौरान बैठक में सदस्यों ने एक मत होकर प्रदेश कार्यकारिणी के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पास कर विरोध जताया।

रहें मौजूद

बैठक में रेडक्रॉस सोसायटी चैयरमेन आशीष वर्मा, मेयर अजय वर्मा, प्रदेश प्रतिनिधि मनोज सनवाल, विनीत बिष्ट, अमित साह, डॉ. जेसी दुर्गापाल, मनोज भंडारी, दीप जोशी, गिरीश मल्होत्रा, जगदीश कांडपाल, अर्जुन बिष्ट आदि मौजूद रहे।