अल्मोड़ा: उत्तराखंड पूर्व सैनिक लीग की हुई बैठक, बिजली-पानी के दरों पर बढ़ोत्तरी पर की यह मांग

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में उत्तराखंड पूर्व सैनिक लीग की शनिवार को एक मासिक बैठक आयोजित हुई।

नगर की तमाम समस्याओं के समाधान पर हुई चर्चा

जिसमें यह बैठक लीग कार्यालय कहचरी बाजार में आयोजित हुई। बैठक में आईसीआईसीआई बैठक के प्रतिनिधियों ने पूर्व सैनिकों के लिए चलाई गई योजनाओं की जानकारी दी। वहीं, स्पर्श योजना से संबंधित कोई भी परेशानियों को लेकर बैंक से संपर्क करने की अपील की गई। बैठक में पूर्व सैनिकों ने बिजली-पानी की दरों में बढ़ोत्तरी पर नाराजगी जताई।

रहें मौजूद
   
इस बैठक में रोशन लाल, एसके जोशी, पीसी तिवारी, सीएस बिष्ट, एलडी शर्मा, एनसी जोशी, आशीष वर्मा, एएस बिष्ट, सुरेश चंद्र पांडे, बीबी भट्ट, डीके चौधरी, दीपक कुमार, नरेंद्र सिंह, आनंद सिंह लटवाल, हर सिंह, राम सिंह, देवेंद्र सिंह समेत कई पूर्व सैनिक मौजूद रहे।