अल्मोड़ा: राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की कार्यसमिति के सदस्यों ने की बैठक

एन.ई.पी. 2020 को लेकर सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, परिसर अल्मोड़ा के कला संकाय में बैठक आयोजित हुई। बैठक में एनईपी कार्यसमिति के संयोजक एवं अधिष्ठाता शैक्षिक प्रो0 एस0 सी0 जोशी, प्रो0 बी0 सी0 तिवाारी (निदेशक आई0क्यू0ए0सी0), डाॅ0 मुकेश सामंत (कुलानुशासक एवं सहा0 परीक्षा नियंत्रक),  एनईपी के सह संयोजक डाॅ0 भाष्कर चैधरी ने  एनईपी 2020 के सफलतापूर्वक क्रियान्वयन, पाठ्यक्रम निर्माण आदि को लेकर विस्तार से जानकारी दी।
नवीन शिक्षा नीति को लेकर हुई इस बैठक में सह संयोजक डाॅ0 भाष्कर चैधरी ने एनईपी 2020 के तहत पाठ्यक्रम निर्माण को लेकर  रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप सीबीसीएस पाठ्यक्रम निर्मित करने आदि को लेकर विस्तार से समझाया।

एनईपी के तहत पाठ्यक्रम निर्माण किया जा रहा है

इस अवसर पर सहा परीक्षा नियंत्रक डाॅ0 मुकेश सामंत ने एनईपी को लेकर कई जानकारी साझा की।
एन0ई0पी0 के संयोजक प्रो0 शेखर चंद्र जोशी ने कहा कि सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा द्वारा एनईपी के तहत पाठ्यक्रम निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने सभी सदस्यों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने 29 अक्टूबर, 2021 तक स्नातक स्तर का पाठ्यक्रम निर्माण कर लेने को कहा।

नवीन शिक्षा नीति को बेहतर रूप से क्रियान्वित करने के लिए सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय द्वारा तैयारिया की जा रही हैं

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को लेकर सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 नरेंद्र सिंह भंडारी ने कहा कि सत्र 2022-23 में एनईपी 2020 को प्रदेश में लागू किया जाना है। उत्तराखंड के राज्य विश्व विश्वविद्यालय की पाठ्यक्रम निर्धारण समिति द्वारा एनईपी 2020 को ध्यान में रखते हुए स्नातक स्तर के 13 विषयों के सीबीसीएस पैटर्न पर पाठ्यक्रम बनाने की जिम्मेदारी हमें मिली है। सैन्य विज्ञान, अंग्रेजी, चित्रकला, कुमाउनी भाषा, आई0टी0, संगीत, राजनीति विज्ञान, समाजशास्त्र, सांख्यिकी, योग आदि के पाठ्य क्रम तैयार किए जा रहे हैं। पाठ्यक्रम इन विभागों के द्वारा तैयार किए जा रहे हैं। जिसको लेकर विश्वविद्यालय की एन0ई0पी0 समिति बैठक कर पाठ्यक्रम निर्मित करने के लिए कार्यशाला आयोजित कर रही हैं। उन्होंने कहा कि नवीन शिक्षा नीति 2020 भारत की अपनी शिक्षा नीति है। जिसमें परम्परागत ज्ञान, वोकेशनल स्टडीज को बढ़ावा दिया जा रहा है। इस नीति के माध्यम से युवाओं में कौशल का विकास होगा। उन्होंने कहा कि नवीन शिक्षा नीति को बेहतर रूप से क्रियान्वित करने के लिए सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय द्वारा तैयारिया की जा रही हैं।

यह लोग रहे मौजूद

नवीन शिक्षा नीति को लेकर इस बैठक में प्रो0 जगत सिंह बिष्ट (निदेशक शोध एवं प्रसार निदेशालय), प्रो0 पुष्पा अवस्थी (संकायाध्यक्ष कला), प्रो0 इला साह (अधिष्ठाता छात्र कल्याण), प्रो0 अनिल जोशी,  प्रो0 ज्योति जोशी (विभागाध्यक्ष, भूगोल) प्रो0 शािलमा तब्बस्सुम (विभागाध्यक्ष, संस्कृत), प्रो0 निर्मला पंत, डाॅ0सबीहा नाज (विभागाध्यक्ष, संगीत), डाॅ0 बचन लाल, डाॅ0 नवीन भट्ट आदि मौजूद रहे।