अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में राजकीय इंटर कालेज में प्रधानाचार्य सीधी भर्ती रद्द किए जाने की मांग को लेकर शिक्षकों ने एक ज्ञापन दिया।
ज्ञापन में कहीं यह बात
मिली जानकारी के अनुसार जिस पर राजकीय शिक्षक संघ की धौलादेवी ब्लॉक कार्यकारिणी ने शिक्षा मंत्री को संबोधित ज्ञापन जागेश्वर के विधायक मोहन सिंह महरा को सौंपा। जिसमें दिए गए इस ज्ञापन में कहा कि प्रधानाचार्य का पद पदोन्नति का पद है। जिस पर सीधी भर्ती किया जाना न्यायसंगत नहीं है। उन्होंने कहा कि पहले ही शिक्षकों की पदोन्नति प्रक्रिया बाधित है जबकि सभी विभागों में कार्मिकों की पदोन्नतियां हो रही हैं। इससे शिक्षकों का मनोबल गिर रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार प्रधानाचार्य के पदों पर सीधी भर्ती कर शिक्षकों के साथ अन्याय कर रही है, जिसे शिक्षक बर्दाश्त नहीं करेंगे।
दिया यह आश्वासन
इस मौके पर जागेश्वर विधायक मोहन सिंह महरा ने शिक्षकों की समस्याओं को सुना और मुख्यमंत्री तथा शिक्षा मंत्री तक उनकी बात को पहुंचाने का आश्वासन दिया।
रहें शामिल
ज्ञापन देने वालों में ब्लॉक अध्यक्ष राजू महरा, संयुक्त मंत्री नितेश काण्डपाल, प्रभारी प्रधानाध्यापक बसन्त भट्ट शामिल रहे।