अल्मोड़ा: दुग्ध उत्पादकों का ऐलान, 10 मार्च को किया जाएगा धरना प्रदर्शन

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में दुग्ध उत्पादकों ने ऐलान किया है कि आगामी 10 मार्च को उनका धरना प्रदर्शन होगा। जिसमें दुग्ध उत्पादकों, सचिवों से अधिक से अधिक संख्या में पंहुचने का अनुरोध किया है।

10 मार्च को धरना प्रदर्शन का ऐलान

मिली जानकारी के अनुसार लंबे समय से विभिन्न मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई नहीं होने पर दुग्ध उत्पादकों में नाराजगी है। इस संबंध में दुग्ध विकास संगठन के अध्यक्ष आनंद सिंह बिष्ट ने बताया है कि 10 मार्च को गांधी पार्क अल्मोड़ा में पिथौरागढ़, नैनीताल और अल्मोड़ा के सचिव दुग्ध उत्पादक संयुक्त रूप से धरना देंगे। इसके अलावा दुग्ध विकास संगठन का विस्तार करते हुए लंबित मांगों पर कार्रवाई को लेकर भावी रणनीति तैयार करेंगे।