अल्मोड़ा: आठ सूत्रीय मांगों के निराकरण को लेकर दुग्ध सचिवों ने किया प्रदर्शन, उठाई यह मांगे

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में आठ सूत्रीय मांगों के निराकरण को लेकर दुग्ध सचिवों ने आज शुक्रवार को गांधी पार्क में धरना दिया।

की यह मांग

जिसमें शासन प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वक्ताओं ने कहा कि दुग्ध सचिव लंबे समय से ग्रुप सचिवों की नियुक्ति समेत तमाम समस्याओं के निराकरण की मांग उठा रहे है। लेकिन अब तक उनकी मांगों पर कोई भी सकारात्मक कार्रवाई नहीं हो सकी है। जिससे दुग्ध सचिवों में रोष व्याप्त है। उन्होंने सचिव प्रोत्साहन राशि दो रुपये प्रति लीटर करने, बीमा और पीएफ फंड बनाने, दुग्ध संघ में दुग्ध सचिवों की नियुक्ति करने, दुग्ध संघ में किए गए भुगतान का पूरा विवरण सचिव को भेजने, वित्तीय अनियमितताओं को दुरुस्त करने, फील्ड स्टाफ सचिव की कमी के मद्देनजर ग्रुप सचिव नियुक्त करने, पिछले वर्ष की दुग्ध वृद्धि प्रोत्साहन सचिवों को देने समेत तमाम मांग की।

दी चेतावनी

साथ ही जल्द मांगों का निराकरण नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।
  
रहें मौजूद

धरना प्रदर्शन करने वालों में आनंद सिंह बिष्ट, पुष्पा देवी, चांदनी, हंसी चौधरी, विजय कुमार, महेश चंद्र पंत, लक्ष्मण सिंह, मोहन सिंह चम्याल, हरीश तिवारी, रविंद्र सिंह खाती, गोपाल सिंह, सुरेश चंद्र, गिरधर सिंह, श्याम सुंदर नेगी, बलवंत बिष्ट आदि मौजूद रहे।