अल्मोड़ा: मिनिस्ट्रीयल कर्मियों ने दिया धरना, की यह मांग

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में मिनिस्ट्रीयल कर्मियों ने शिक्षकों द्वारा की गई अभद्रता के मामले में अब तक कार्रवाई न होने पर नाराजगी जताई है। जिस पर उन्होंने धरना देते हुए प्रदर्शन किया।

कही यह बात

जिसमें बताया है कि डीईओ प्रारंभिक अल्मोड़ा और सीईओ पिथौरागढ़ के साथ शिक्षकों द्वारा की गई अभद्रता के मामले में अब तक कार्रवाई नहीं हुई। कहा कि शिक्षकों पर पुलिस की ओर से कार्रवाई की गई है, लेकिन विभाग की ओर से अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इससे एसोसिएशन के सदस्य नाराज हैं। कहा कि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वह उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

रहें शामिल

इस मौके पर क्षमोहित कुमार पाण्डे, पुष्पा काण्डपाल, कैलाश सिंह, पंकज जोशी, दुर्गा नेगी, अवनीश पाडियाल, महेंद्र भोज, दीपिका मिश्रा, जगदीश सिंह, सुमित कनवाल, भुवन चंद्र जोशी, बलवंत तड़ागी, देवेंद्र सिंह नेगी, राजन सिंह नेगी, भुवन सांगा, सुरेंद्र कुमार, भावना नेगी, चंद्रशेखर पांडे, ज्योति आदि शामिल रहे।