अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में बीते कल शनिवार को सल्ट विधानसभा स्थित ग्राम पंचायत पीनाकोट में विधायक महेश जीना ने ग्राम सचिवालय एवं पंचायत भवन का उद्घाटन किया। जिसकी लागत 10 लाख रुपए हैं।
शिक्षा के क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन करने वाले छात्रों को किया सम्मानित
इस मौके पर उन्होंने अपने संबोधन में विधायक जीना ने जीवन सिंह का आभार व्यक्त किया जिन्होंने अपनी भूमि भवन निर्माण के लिए दान की। लोकार्पण कार्यक्रम के बाद विधायक जीना नेवलगांव स्थित पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज के प्रथम वार्षिकोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया के सपने को पूरा करने के उद्देश्य से स्कूल की ऑफिशियल वेबसाइट लॉन्च की। इसके साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया।
रहें उपस्थित
इस कार्यक्रम में उनके साथ गुड्डी देवी, प्रदीप सिंह मावड़ी, सुरेश कड़ाकोटी, रमेश उप्रेती आदि उपस्थित रहें।