अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में विधायक मनोज तिवारी ने प्रशासन को 20 सितम्बर तक का अल्टीमेटम दिया है।
कहीं यह बात
विधायक ने नगर की गड्ढायुक्त सड़कों को ठीक करने के लिए यह अल्टीमेटम दिया है। कहा कि बारिश के मौसम के बीच लोगों को गड्ढों के कारण तमाम परेशानी झेलनी पड़ रही हैं। इसके अलावा वाहन चालकों के साथ राहगीर भी परेशान हैं। कहा कि विभागां की ओर से सड़कों का सुधार नहीं किया जाना घोर लापरवाही है।
दी आंदोलन की चेतावनी
साथ ही चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सड़कों के गड्ढे नहीं भरे गए तो वह उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे।