अल्मोड़ा: विधायक मनोज तिवारी ने की प्रेस वार्ता, कहीं यह बात

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में बीते कल‌ मंगलवार को अल्मोड़ा विधायक मनोज तिवारी ने नगर के मालरोड स्थित एक होटल सभागार में प्रेस वार्ता की।

प्रस्तावित योजनाओं को‌ धरातल पर लाने की मांग

जिसमें उन्होंने कहा कि‌ साल 2022 में मुख्यमंत्री ने सभी विधायकों से दस-दस प्रमुख योजनाओं की सूची मांगी थी। लेकिन अब तक दस में से मात्र तीन योजनाओं को ही शासन की ओर से स्वीकृति दी गई है। कहा कि अल्मोड़ा में पेयजल की भविष्य की समस्याओं को देखते हुए सरयू शेराघाट पंपिंग योजना धरातल में लाने, हार्ट केयर यूनिट की स्थापना करने, कसारदेवी, बानड़ी देवी मंदिर को अल्मोड़ा नगर तक रोपवे परियोजना से जोड़ने, स्पोटर्स कॉलेज की स्वीकृति देने समेत दस प्रमुख योजनाओं की मांग रखी गई थी। लेकिन कार्यकाल के ढाई साल बीतने के बाद भी विधानसभा की एक भी योजना में काम शुरू नहीं हो पाया है। हालांकि शासन ने तीन योजनाओं को स्वीकृति दी है, लेकिन इनमें से सिर्फ बाड़ेछीना पॉलिटेक्निक भवन का ही काम शुरू हो पाया है। इससे उनकी विधानसभा के अधिकांश बड़ी योजनाएं ठंडे बस्ते में है। उन्होंने शासन से जल्द प्रस्तावित योजनाओं को धरातल पर लाने की मांग की है।

रहें मौजूद

प्रेस वार्ता में जिलाध्यक्ष भूपेंद्र भोज, निर्वतमान पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी, पूरन रौतेला, तारा चंद्र जोशी, राधा बिष्ट आदि लोग मौजूद रहें।