अल्मोड़ा: आउटसोर्स से पदों को भरे जाने का मनरेगा कर्मियों ने किया विरोध, दी उग्र आंदोलन की चेतावनी

महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत जिले के विभिन्न ब्लॉकों में आउटसोर्स पदों का मनरेगा संगठन ने विरोध किया है। संगठन ने पूर्व की तरह मनरेगा के अतंर्गत ही नियुक्ति की मांग उठाई। मांग पूरी नहीं होने आंदोलन की चेतावनी दी।

मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी

     मनरेगा संगठन की ओर से आयोजित बैठक में वक्ताओं ने कहा कि जिले के विभिन्न विकासखंडो के लिये पदों पर आउटसोर्स एजेंसी से निविदाएं आमंत्रित की गई हैं। जबकि वर्ष 2011 में मनरेगा कार्मिकों को निविदा व्यवस्था से हटाकर, प्रत्यक्ष रूप से विकासखंड स्तर से नियुक्त किया गया था। वक्ताओं ने वर्तमान में अल्मोड़ा में मनरेगा तहत निविदा के माध्यम से नियुक्ति किये जाने का एक स्वर में विरोध करते हुए पूर्व की तरह मनरेगा के अतंर्गत ही नियुक्ति की मांग उठाई। मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।

यहां मौजूद रहे

यहां बैठक में संगठन के अध्यक्ष पंकज मेहरा, विकास बिष्ट, देवेंद्र मेहरा, गंभीर रमोला, विवेक कुमार, जेपी लोहनी, भाष्कर बिष्ट, संजय कुमार आदि मौजूद रहे।