अल्मोड़ा: मानसखंड विज्ञान केंद्र स्यालीधार में अग्नि सुरक्षा दृष्टिकोण से किया गया मॉक ड्रिल

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। आज दिनांक 30.07.2024 को देवेन्द्र पींचा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा के निर्देशन में अग्निशमन अधिकारी महेश चंद्र द्वारा मानसखंड विज्ञान केंद्र स्यालीधार अल्मोड़ा में अग्नि सुरक्षा के दृष्टिकोण से मॉक ड्रिल किया गया व संस्थान में उपस्थित कर्मचारियों को फायर एक्सटिग्यूशर, B.A Set, स्ट्रेचर ड्रिल व हौज पाइप से आग को बुझाकर जानकारी दी गई व महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए गए।