अल्मोड़ा : जिला अस्पताल समेत जिले भर के अस्पतालों में मॉक ड्रिल का हुआ आयोजन, डॉ. आरसी पंत ने जनपद वासियों से की ये अपील

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच जिला प्रशासन तथा स्वास्थ्य विभाग ने अस्पतालों में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की मॉकड्रिल की है। सरकार के निर्देशों  के क्रम में आज जिला अस्पताल समेत जिले भर के अस्पतालों में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।

मॉक ड्रिल के माध्यम से विभिन्न व्यवस्थाओं को परखा गया

मॉक ड्रिल के माध्यम से विभिन्न व्यवस्थाओं को परखा गया, जिससे कि कोरोना मामले बढ़ने पर मरीजों को समय से उपचार मिल सके। इस दौरान आईसीयू बेड समेत अस्पतालों में आईसोलेसन वार्ड को किया एक्टिव किया गया।इस दौरान अस्पतालों में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट, वेटिलेंटर समेत विभिन्न व्यवस्थाओं को परखा गया । कर्मचारियों ने पीपीई किट पहने मरीज को अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे भर्ती कर उपचार किया। एंबुलेंस समेत अन्य उपकरणों की भी जांच की गई। जिससे की आने वाले समय में कोरोना से आसानी से निपटा जा सके।

सभी व्यवस्थाओं को किया गया दुरुस्त

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आरसी पंत ने बताया कि जिला अस्पताल समेत ब्लॉकों के बड़े अस्पतालों में मॉकड्रिल का आयोजन किया गया। इस दौरान सभी व्यवस्थाएं दुरस्त की गई। उन्होंने सभी जनपद वासियों से कोरोना से बचाव की सभी सावधानियां बरतने की अपील की है।