अल्मोड़ा: मोदी फैक्टर नहीं आया काम अल्मोड़ा और द्वाराहाट में कांग्रेस का कब्जा

मतदान प्रक्रिया से तीन दिन पहले 11 फरवरी को अल्मोड़ा हेमवंती नंदन बहुगुणा स्टेडियम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में उमड़ी भीड़ को देखकर यह लगा था, कि इस बार अल्मोड़ा में दोबारा मोदी लहर काम कर जाएगा। लेकिन अल्मोड़ा और द्वाराहाट में भाजपा अपनी सीटें नहीं बचा पाई।

अल्मोड़ा और द्वाराहाट में कांग्रेस ने दर्ज की जीत-

अल्मोड़ा विस सीट से कांग्रेस के मनोज तिवारी और द्वाराहाट से मदन बिष्ट ने जीत दर्ज की। जबकि 2017 में इन दोनों सीटों में भाजपा ने परचम लहराया था।

जागेश्वर और रानीखेत हॉटशीट साबित हुई-

वैसे प्रधानमंत्री की सभा को अल्मोड़ा में कराने का मकसद यही था कि जागेश्वर और रानीखेत को हॉट सीटों में रखा गया था। यहां जागेश्वर से कांग्रेस के दिग्गज नेता गोविंद सिंह कुंजवाल और रानीखेत से उपनेता प्रतिपक्ष करन माहरा थे। भाजपा इन सीटों को किसी भी सूरज में जीतना चाहती थी, और हुआ भी यही, लेकिन जिस विधानसभा में मोदी की रैली कराई गई थी। भाजपा वहां अपनी सीट बचाने में नाकाम रही।

हार जीत के लगाए कयास ध्वस्त हुए –

जिले में 14 फरवरी को मतदान प्रक्रिया संपन्न होने के बाद अल्मोड़ा, रानीखेत, जागेश्वर और द्वाराहाट में लोग कांग्रेस की जीत पक्की मान रहे थे। लेकिन वहां इन सब में उल्टा हुआ। अल्मोड़ा और द्वाराहाट को छोड़ कांग्रेस कही भी अपना परचम नहीं लहरा पाई।

शुरूवाती राउंड में भाजपा आगे रही, अंत में कांग्रेस ने बढ़त बनाई-

गुरुवार को सुबह आठ बजे मतगणना शुरू होते ही एक-एक कर सभी छह विधानसभा के परिणाम राउंड दर राउड लोगों के सामने आने शुरू हो गये थे। जिसमें भाजपा हर रांउड में बढ़त बनाये हुए थे। लेकिन परिणाम आने के आखिर समय में अल्मोड़ा और द्वाराहाट में कांग्रेस ने बढ़त बनाकर जीत दर्ज की।