अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में नगरों से लेकर गाँवों तक बंदरों का आतंक बना हुआ है। जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
बंदरों का आतंक
वहीं रानीखेत में सुबह स्कूल जा रही एक छात्रा पर बंदरों ने हमला कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को मंगचौड़ा निवासी अंजलि महरा सुबह अपने स्कूल जा रही थी। घात लगाए बैठे बंदरों के झुंड ने छात्रा पर हमला कर दिया। बंदरों से बचने के लिए छात्रा ने वहां से दौड़ लगा दी। दौड़ने के दौरान वह राय स्टेट में सड़क से खाई में जा गिर गई। जिससे वह चोटिल हो गई। जिसके बाद आनन फानन में छात्रा को अस्पताल लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई।
निजात दिलाने की मांग
इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। लोगों में वन विभाग के खिलाफ आक्रोश भी है। लोगों ने बंदरों के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है।