अल्मोड़ा: 15 जून से शुरू होगा मानसून सत्र, आमजनता से की यह खास अपील

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में अधिशाषी अभियन्ता सिंचाई खण्ड रानीखेत एल0एम0 कुड़ियाल ने बताया कि मानसून सत्र- 2024 दिनांक 15 जून, 2024 से प्रारम्भ होने जा रहा है।

इन बातों का रखें ध्यान

जो दिनांक 15 अक्टूबर, 2024 तक प्रभावी रहेगा। उन्होंने उक्त अवधि में इस खण्ड के कार्यक्षेत्र विकास खण्ड ताड़ीखेत, द्वाराहाट, चौखुटिया, भिक्यासैण, स्याल्दे एवं सल्ट के समस्त नागरिकों से अनुरोध किया है कि मानसून अवधि में नदी/नालों में अचानक बाढ़/तेज जल प्रवाह की सम्भावना को देखते हुए नदी/नालों के किनारे स्वयं एवं बच्चों, वृद्धों तथा मवेशियों को न जाने दें।