अल्मोड़ा: भारी बारिश में बरसाती नालों के बीच फंसे 250 से अधिक लोग, पुलिस टीम ने सकुशल निकाला

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में बीते कल मंगलवार को दिनांक 27/28.08.2024 की रात्रि थाना भतरौजखान में सूचना मिली कि मोहन के पास 02 बरसाती नालों के बीच लगभग 250 से अधिक लोग फंसे हुए हैं।
       
पुलिस का जताया आभार

जिस सूचना पर थानाध्यक्ष सुशील कुमार के नेतृत्व में भतरौजखान पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान चलाया गया। 250 के अधिक लोगों को जेसीबी की मदद से निकाला गया। साथ ही फंसी एंबुलेंस को भी सुरक्षित गंतव्य तक भेजा। एंबुलेंस में एक गर्भवती महिला थी।