4,189 total views, 5 views today
अल्मोड़ा: तीन बच्चों की माँ को भगाने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । जानकारी के अनुसार महिला की बड़ी बेटी 19 वर्ष की है और छोटा बेटा 13 साल का है ।
यह था मामला
बिहार के सिवान जिला निवासी 50 वर्षिय नंदू लगभग 33 सालों से अपने परिवार के साथ सांगा कॉलोनी धारानौला में रहता हैं । परिवार में उसकी 40 वर्षीय पत्नी और तीन बच्चे रहते हैं । कुछ दिन पहले उसकी पत्नी काशीपुर निवासी मोहम्मद दानिश के साथ फरार हो गयी ।और चितई के आसपास के इलाके में रह रहे थे, बताया जा रहा है कि महिला युवक से उम्र में काफी बड़ी है ।महिला के पति को जब इसका पता चला तो वह बच्चों को लेकर अपनी पत्नी को मनाने पहुँच गया । इस पर महिला के प्रेमी ने उसके पति के साथ मारपीट कर दी ।वो तो गनीमत रही की नंदू ने पहले से इस बात की जानकारी पुलिस को दी थी ।
गिरफ्तार किया गया
पुलिस ने मौके पर पहुँच कर मो० दानिश को गिरफ्तार कर लिया । दानिश पर महिला को बहला फुसला के भगाने और उसके पति के साथ मारपीट करने और शान्ति भंग करने के जुर्म में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है ।
More Stories
सुबह की ताजा खबरें (16 अगस्त, मंगलवार, भाद्रपद, कृष्ण पक्ष, पंचमी, वि. सं. 2079)
अल्मोड़ा: सीएम धामी ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को किया सम्मानित
उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज़ (15 अगस्त🇮🇳, सोमवार , भाद्रपद, कृष्ण पक्ष , चतुर्थी , वि. सं. 2079)