अल्मोड़ा: मोटर साइकिल चोर आया गिरफ्त में, गाजियाबाद से हुआ गिरफ्तार, पहले से है आपराधिक इतिहास

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। दिनांक- 03.11.2023 को द्वाराहाट निवासी एक व्यक्ति मनीष मेहरा द्वारा थाना द्वाराहाट में तहरीर दी कि उसने अपनी मोटर साईकिल संख्या- UK-01C-8648 (अपाचे) घर के पास खड़ी की थी, जो चोरी हो गयी। जिस पर थाना द्वाराहाट में अज्ञात अभियुक्त के विरुद्ध धारा 379 भादवि के अन्तर्गत एफआईआर पंजीकृत की गयी थी। 

एसएसपी के निर्देश
   
जिस पर देवेन्द्र पींचा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा लम्बित अपराधों एवं अभियुक्तों के विरुद्ध कार्यवाही की समीक्षा करने पर लम्बित मामलों का निष्पादन एवं लम्बित चोरी आदि घटनाओं का शीघ्र अनावरण हेतु सभी थाना प्रभारियों को कड़े निर्देश दिये गये है।

पुलिस की कार्यवाही

सीओ अल्मोड़ा/रानीखेत विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष द्वाराहाट अवनीश कुमार के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा चोरी के वाहन की बरामदगी एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु लगातार संभावित स्थानों पर तलाश/ सुरागरसी पतारसी की जा रही थी। पुलिस टीम द्वारा सर्विलांस सेल के सहयोग से गहन सुरागरसी पतारसी करते हुए अथक प्रयासों से वाहन चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त राजेन्द्र गिरी, उम्र-23 वर्ष पुत्र कैलाश गिरी निवासी ग्राम धुधलिया महर, चौखुटिया, अल्मोड़ा हाल निवासी- भरत नगर खोड़ा कलौनी, थाना खोड़ा, जिला गौतम बुद्ध नगर (नोएडा) उत्तर प्रदेश को दिनांक- 21.02.2024 को जनपद गाजियाबाद के थाना इंदिरापुरम क्षेत्र के शिप्रा माॅल के पास से गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से चोरी की मोटर साईकिल बरामद की गयी। एफआईआर से सम्बन्धित बरामदगी एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी के उपरांत पंजीकृत एफआईआर में वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

आपराधिक इतिहास
   
अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी करने पर अभियुक्त के विरुद्ध जनपद चमोली के थाना गैरसैंण में FIR NO- 20/202, धारा 380/457/411 भादवि पंजीकृत है।
आपराधिक इतिहास
1-FIR NO 20/2021 धारा- 380/457/411 भादवि, थाना गैरसैण, जनपद चमोली

पुलिस के कार्य की सराहना
    
वाहन चोरी की घटना का सफल अनावरण करने पर वादी सहित क्षेत्र के लोगों द्वारा थाना द्वाराहाट पुलिस के कार्य की सराहना की जा रही है।  

पुलिस टीम रहीं शामिल

1- अपर उपनिरीक्षक विजय पाल, थाना द्वाराहाट
2- हे0कानि0 चन्द्रप्रकाश, थाना द्वाराहाट
3- कानि0 अनुज त्यागी, थाना द्वाराहाट
4- कानि0 बलवंत प्रसाद, सर्विलांस सेल