अल्मोड़ा: एमएस ने किया आवासीय परिसर का निरीक्षण, कहा मेडिकल कॉलेज के पात्र कार्मिकों को ही मिलेगी यह सुविधा

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में सोबन सिंह जीना राजकीय आयुर्विज्ञान एवं शोध संस्थान मेडिकल काॅलेज के बेस चिकित्सालय आवासीय परिसरों में अपात्र कार्मिकों का अवैध तरीके से कब्जे का आरोप का मामला सामने आया है।

जानें पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार इन दिनों मेडिकल काॅलेज में संकाय सदस्यों, नर्सिंग संवर्ग और अन्य कार्मिकों की नियुक्ति एवं स्थानांतरण का दौर चल रहा है। काफी संख्या में कार्मिकों को अल्मोड़ा भेजा जा रहा है। लेकिन यहां कर्मचारियों को आवास की समस्या से जूझना पड़ रहा है। बुधवार को चिकित्सा अधीक्षक प्रो. अजय आर्या के पास पहुंचे मेडिकल कालेज के स्थायी कर्मचारियों ने कालोनी में आवास नहीं मिलने की समस्या उठाई। वक्ताओं ने कहा कि उन्हें रहने के लिए सुविधा नहीं मिल पा रही है, जिससे वह परेशान हैं। शिकायत पर एमएस ने आवासीय परिसर का निरीक्षण कर पात्रों को आवास आवंटित करवाने के निर्देश दिए। बगैर आवास आवंटन के रह रहें आउटसोर्स कर्मचारियों की जानकारी ली। आरोप है कि यहां काफी लंबे समय से राजकीय अवास अवंटन के अपात्र कुछ कर्मचारी डेरा जमाए हुए हैं। जबकि पात्र कार्मिकों को इससे भारी समस्याएं झेलनी पड़ रही है। आवासीय सुविधा से वंचित कर्मचारियों ने एमएस से समस्या निस्तारण करते हुए आवास आवंटन की मांग की।

दिया आश्वासन

जिस पर चिकित्सा अधीक्षक प्रो. अजय आर्या ने निरीक्षण कर जल्द मामले में कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।