अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के धौलछीना में केंद्र सरकार की विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शुक्रवार को विकासखंड भैंसियाछाना के रामलीला मैदान धौलछीना में न्याय पंचायत स्तरीय बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया।
भारत संकल्प यात्रा जनहितैसी योजनाओं पर है केंद्रित
इस शिविर की अध्यक्षता करते हुए सांसद अजय टम्टा ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा जनहितैसी योजनाओं पर केंद्रित है। इसका उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही जनहितैसी योजनाओं को वंचित लोगों तक पहुंचना है। उन्होंने अधिकारियों कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहां की केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से बंचित लोगों को योजनाओं का लाभ दिलाया जाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प योजना का मकसद 2047 तक भारत को हर प्रकार से विकसित करना है।
लाभार्थियों को वितरित किया ऋण
शिविर में स्वास्थ्य, समाज कल्याण, कृषि, रीप परियोजना, उद्यान, बाल विकास, पेयजल, शिक्षा, पशुपालन, उद्योग, राजस्व, पर्यटन, उरेडा, डेयरीडेयरी, सहकारिता, आधार कार्ड समेत 26 विभागों ने स्टाल लगाकर योजनाओं की जानकारी आम लोगों को दी। शिविर में 6 लाभार्थियों उज्जवला गैस कनेक्शन, एक महालक्ष्मी किट, समाज कल्याण विभाग द्वारा एक व्हीलचेयर, चार कान की मशीन, 10 लाठियां, रीप द्वारा 4 गरीब महिलाओं को 35-35 हजार के चेक वितरित किए।प्रधानमंत्री आवास के चार लाभार्थियों को प्रमाण पत्र तथा सहकारिता विभाग से 6 लाभार्थियों को एक एक लाख के ऋण वितरित किए गए।
यह लोग रहें मौजूद
कार्यक्रम का संचालन खंड विकास अधिकारी हेमचंद्र कांडपाल, सहायक समाज कल्याण अधिकारी रविंद्र कोहली तथा वरिष्ठ प्रशासनिक धीरेंद्र पाठक द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोड़े, खंड विकास अधिकारी हेम कांडपाल, रविंद्र कोहली, संजय डालाकोटी, मंडल अध्यक्ष मंगल रावत, चंदन सिंह मेहरा, दीवान मेहता, केसर सिंह मेहरा, खड़क सिंह मेहरा, भगवान सिंह आदि लोग मौजूद रहे।