अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के रानीखेत से जुड़ी खबर सामने आई है। कल रानीखेत में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन होने वाला है।
बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन
मिली जानकारी के अनुसार इस संबंध में विधिक सेवा प्राधिकरण की तरफ से बताया गया कि जीआईसी खिरखेत में कल 20 अगस्त को बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन होगा।
सरकारी योजनाओं की दी जाएगी जानकारी
इस संबंध में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय पांडे ने बताया कि शिविर में स्टॉल लगाकर लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। साथ ही स्वास्थ्य शिविर में लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण और आंखों की जांच होगी। दिव्यांगजनों को व्हील चेयर, बैसाखी, छड़ी आदि भी वितरित किए जाएंगे।