अल्मोड़ा: नगर निकाय चुनाव: जिले में पहली बार हुए मेयर पद पर चुनाव, चौथे राउंड में भाजपा के प्रत्याशी अजय वर्मा 2479 मतों से आगे

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में आज नगर निकाय चुनाव के लिए मतगणना हुई। जिसमें मेयर पद पर चौथे राउंड में भाजपा ने बढ़त बनाई है।

नगर निकाय चुनाव

नगर निकाय चुनाव में भाजपा से अजय वर्मा ने बढ़त बनाई इसके साथ ही भाजपा कांग्रेस प्रत्याशी भैरव गोस्वामी से आगे चल रहे हैं। पहली बार नगर निगम बनी सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में मेयर सीट पर भाजपा प्रत्याशी अजय वर्मा ऐतिहासिक जीत की ओर है। हालांकि खगमराकोट वार्ड के परिणाम में विवाद के चलते वोटों की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है। वहीं, नगर निगम के 39 वार्डों में 8788 मत भाजपा के अजय वर्मा को मिले है। जबकि कांग्रेस के प्रत्याशी भैरव गोस्वामी को 6309 मत प्राप्त हुए है। इसके साथ ही भाजपा प्रत्याशी अजय वर्मा 2479 मतों से आगे चल रहे है। इधर, खगमराकोट में कुल 625 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था।

मेयर पद के लिए चौथे राउंड की मतगणना (खगमरा कोट वार्ड संख्या 40 को छोड़ते हुए)

अजय वर्मा (बीजेपी) – 8788 मत ।

भैरव गोस्वामी (कांग्रेस) – 6309 मत ।

अमन अंसारी (निर्दलीय)- 221 मत ।

नोटा 114
रद मतों की संख्या – 419 मत ।

बीजेपी प्रत्याशी अजय वर्मा 2479 वोटों से बढ़त में हैं।

यह 39 वार्डों के अनुसार है। वार्ड संख्या 40 ख़गमराकोट की गणना इसमें शामिल नहीं है।

चौथे राउंड की मतगणना

राजपुरा
बीजेपी 106
कांग्रेस 170

लाला बाजार
बीजेपी 221
कांग्रेस 102

नियाजगंज
बीजेपी 33
कांग्रेस 316

नंदादेवी
बीजेपी 275
कांग्रेस 102

रेलापानी
बीजेपी 124
कांग्रेस 223

मल्ला राजपुर
बीजेपी 103
कांग्रेस 269

न्यू इंद्रा कॉलोनी
बीजेपी 419
कांग्रेस 262

दुगालखोला
बीजेपी- 329
कांग्रेस- 223

धारानौला
बीजेपी 369
कांग्रेस 305