अल्मोड़ा: नगर निकाय चुनाव: भाजपा से मेयर प्रत्याशी अजय वर्मा व कांग्रेस से भैरव गोस्वामी ने कराया नामांकन

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में नगर निकाय चुनाव को‌ लेकर तैयारियां चल रही है।

प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र जमा किया

जिस पर आज सोमवार को नगर निगम अल्मोड़ा में मेयर पद पर भाजपा प्रत्याशी अजय वर्मा और कांग्रेस प्रत्याशी भैरव गोस्वामी ने नामांकन पत्र जमा किया। आज सोमवती को कलक्ट्रेट में एआरओ चंद्र सिंह मर्तोलिया ने नामांकन प्रक्रिया संपन्न कराई। मेयर पद पर नामांकन से पूर्व भाजपा कार्यकर्ता यहां नगर के शिखर तिराहे के पास एकत्र हुए। जहां से जुलूस की शक्ल में कार्यकर्ता कलक्ट्रेट पहुंचे। यहां भाजपा प्रत्याशी अजय वर्मा ने पूर्व विधायक कैलाश शर्मा की मौजूदगी में नामांकन कराया। इसके बाद कांग्रेस प्रत्याशी भैरव गोस्वामी के समर्थन में कार्यकर्ताओं मालरोड स्थित चौघानपाटा में इकट्टा हुए और जुलूस के रूप में नामांकन स्थल पहुंचे। जहां गोस्वमी ने विधायक मनोज तिवारी की मौजूदगी में अपना नामांकन पत्र दाखिया किया।

23 जनवरी को होगा मतदान

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नाम निर्देशन पत्रों की जांच 31 दिसंबर को की जाएगी। दो जनवरी को नाम वापसी की प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी। जबकि 23 जनवरी को मतदान और 25 जनवरी को मतगणना संपन्न कराई जाएगी।