अल्मोड़ा: नगर निगम ने चलाया छापेमारी अभियान, 06 दुकानों में पाई गई गंदगी, कि यह चालानी कार्यवाही

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में मुख्य सफाई निरीक्षक नगर निगम अल्मोड़ा द्वारा आज गुरूवार को अव्यवस्थित दुकानों/फड़ों आदि को सुव्यवस्थित रूप से लगाये जाने हेतु प्रचार-प्रसार किया गया।

की चालानी कार्रवाई

साथ ही व्यवसाईयों से दुकान- दुकान जाकर आग्रह किया गया कि आप दुकानों को व्यवस्थित रूप से लगायें तथा इसके उपरान्त भी बाजार अव्यवस्थित रूप से लगायी जाती है, तो चालानी कार्यवाही करते हुये सामान जब्त करने की कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। इस कार्यक्रम के दौरान 6 दुकानों में गन्दगी पायी गई। जिन पर 2000/ (दो हजार रूपये) की चालानी कार्यवाही की गई।

रहें उपस्थित

इस मौके पर नगर निगम अल्मोड़ा के लक्ष्मण सिंह भण्डारी मुख्य सफाई निरीक्षक, धीरज कुमार काण्डपाल पवन प्रसाद पाण्डे कर निरीक्षक, मनोज मिश्रा टैक्स कलैक्टर, हर्ष अग्रवाल, रमेश चन्द्र तिवारी, तथा अशोक बिष्ट, आदि कर्मचारी अभियान में उपस्थित रहे।