अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा नगर के नवनियुक्त महापौर अजय वर्मा ने आज सुबह माल रोड की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया।
दिए यह निर्देश
इस अवसर पर उन्होंने कार्य कर रहे पर्यावरण मित्रों से वार्ता की। उनसे सफाई व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। वहीं मोहल्ले से लाए जा रहे हैं कूड़े को भूमिगत कूड़ेदानों में डालने के निर्देश दिए। इसके बाद नगर निगम कार्यालय पहुंचकर निगम के मुख्य सफाई निरीक्षक लक्ष्मण सिंह भंडारी को सफाई व्यवस्था को प्रभावी बनाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मेयर अजय वर्मा ने कहा कि नगर के मुख्य मार्गों सहित मोहल्लों से समय पर कूड़े का निस्तारण किया जाए तथा कूड़ा गाड़ियां निर्धारित समय पर कूड़े का निस्तारण करें। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही वृहद सफाई अभियान के माध्यम से नगर की सफाई व्यवस्था को चाक चौबंद किया जाएगा। उन्होंने यह भी निर्देश दिए की आम जनमानस की सफाई संबंधी समस्याओं का शीघ्रता से निस्तारण किया जाए।
किया गया चूना

इसके अलावा महापौर के निर्देश में नगर क्षेत्र के समस्त शिव मंदिरों के रास्तों में विशेष सफाई व चूना किया गया।