अल्मोड़ा: नगर निगम ने कूड़ा फैंकने व गन्दगी करने के सम्बन्ध में की छापेमारी, 08 व्यापारियों से वसूला इतना जुर्माना

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में आज दिनांक 23/11/2024 को नगर निगम अल्मोड़ा द्वारा दुकानों में छापेमारी की गई।

दुकानों में की छापेमारी

जिसमें कूड़ा फैंकने व गन्दगी करने के सम्बन्ध में छापेमारी की गयी । इसके साथ ही व्यपारियों से अनुरोध किया गया कि कूड़ा कूडेदानों में डालें या नगर निगम के कूड़ा वाहन में कूड़ा डालें। कहा कि टम्टा धर्मशाला माल रोड के सामने कूड़ा न डालें। टम्टा धर्मशाला के पास सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है। यदि किसी भी व्यक्ति द्वारा टम्टा धर्मशाला के सामने कूड़ा डाला गया तो 5000 रू० के चालान किया जायेगा। छापेमारी माल रोड व बाजार क्षेत्र में की गयी। छापेमारी के दौरान 8 व्यपारियों का नगद चालान कर 1900 रुपये जुर्माना वसुल किया गया।

रहें उपस्थित

छापेमारी के समय नगर निगम के मुख्य सफाई निरीक्षक लक्ष्मण सिंह व रमेश तिवारी उपस्थित रहें।