अल्मोड़ा: नगर निकाय चुनाव: रानीखेत चिलियानौला नगर पालिका मे अध्यक्ष पद के लिए भाजपा, कांग्रेस व निर्दलीय प्रत्याशियों ने किया नामांकन

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले के रानीखेत चिलियानौला नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद के लिए बीते कल सोमवार को बीजेपी और कांग्रेस सहित निर्दलीय प्रत्याशियों ने संयुक्त मजिस्ट्रेट कार्यालय में अपना अपना नामांकन पत्र दाखिल कराया।

किया नामांकन

जिसमें भारतीय जनता पार्टी के घोषित प्रत्याशी मदन सिंह कुवार्बी व कांग्रेस द्वारा घोषित प्रत्याशी अरूण रावत ने कार्यकर्ताओं के साथ अपना नामांकन किया। वही भारतीय जनता पार्टी से टिकट ना मिल पाने के बाद बागी उम्मीदवार नवल पाण्डेय व रोहित शर्मा ने अपने प्रस्तावको के साथ आकर अध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया।

रहें मौजूद

इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक प्रतिनिधि हर्षवर्धन पंत मौजूद रहे।