अल्मोड़ा: नगरपालिका ने अपनाया सख्त रूख, कहा पशुओं को छोड़ा आवारा तो ऐसे होगी सख्त कार्यवाही

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा नगर में बढ़ते लावारिस पशुओं से जनता काफी परेशान हैं। इनके आतंक से निजात दिलाने को पालिका पशुओं को पकड़कर गो सदन भेज रही है।

पालिका गोवंश पशु संरक्षण अधिनियम के तहत करेगी कार्यवाही

जिसके बाद अब नगर पालिका पशुओं को लावारिस छोड़ने वाले पशु पालकों के खिलाफ मुकदमे की कार्रवाई की करने तैयारी में है। पालिका गोवंश पशु संरक्षण अधिनियम के तहत ऐसे लोगों पर कार्रवाई करेगी। इस संबंध में पालिका अधिकारियों ने बताया कि अक्सर लोग टैग निकालकर जानवरों को छोड़ रहे हैं। इससे नगर में जानवरों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। इसके लिए अब पालिका पशु स्वामियों को चिह्नित करने की तैयारी में है। चिह्नित हुए पशु स्वामियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।