अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले के विकासखंड सल्ट पोखरी के बेला ढैय्या में एक बुजुर्ग का क्षत विक्षत शव उनके घर में मिला।
जांच कर रही पुलिस
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना की जानकारी का पता बीते कल रविवार को लगा। पोखरी के टनोली बाखली निवासी गोपाल सिंह (65) बीते कुछ समय से बेला ढैय्या स्थित अपने नए घर में अकेले रह रहे थे। जो यहां दुकान चलाते हैं। जबकि उनकी पत्नी गांव में ही रह रही है। रविवार को उनके नए घर से लोगों को दुर्गंध आई। जाकर देखा तो कमरे के फर्श में बुजुर्ग का क्षत विक्षत शव पड़ा मिला। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और वन विभाग को दी। वहीं मौके पर पुलिस और वन विभाग की टीम पंहुची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। प्रथम दृष्टया में किसी जंगली जानवर के घर में घुसकर बुजुर्ग को मारने की संभावना जताई गई है। बताया गया है कि बुजुर्ग का शव दो से तीन दिन पुराना है। जांच की जा रही है।