अल्मोड़ा और नैनीताल में इंटरनेट की स्पीड तेज करने के लिए लगाए जाएंगे 100 टावर, BSNL ने शुरू किया फेज 9.2 प्रोजेक्ट

आज के समय में इंटरनेट का काफी महत्व बढ़ गया है। हमें हर चीज की जानकारी इंटरनेट के माध्यम से तुरंत मिल जाती है। वहीं अब अल्मोड़ा व नैनीताल जिले में इंटरनेट स्पीड को तेज करने के लिए बड़ी संख्या में टावर लगाए जाएंगे।

लोगों को मिलेगा लाभ

मिली जानकारी के अनुसार इंटरनेट स्पीड को तेज करने के लिए भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) की ओर से फेज 9.2 प्रोजेक्ट शुरू हो गया है। बीएसएनएल ने सरकार से दोनों जिलों में कुल 100 टावर लगाए जाने की अनुमति मांगी है। टावर मिलते ही काम शुरू कर दिया जाएगा। बीएसएनएल ने अपने ग्राहकों को बेहतर इंटरनेट उपलब्ध कराने के लिए फेज 9.2 प्रोजेक्ट तैयार किया है। इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत अल्मोड़ा व नैनीताल जिले के दुर्गम क्षेत्रों में इंटरनेट स्पीड बढ़ाने के लिए टावर लगाए जाएंगे।