अल्मोड़ा: भव्य होगा नंदा देवी मेला महोत्सव, मेला समिति की हुई बैठक, कार्यक्रमों को लेकर हुई चर्चा

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में आगामी सितंबर माह में नंदादेवी मेले का भव्य आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में आज गुरूवार को मंदिर के गीता भवन में मेले की तैयारियों को लेकर समिति की बैठक हुई।

कार्यक्रमों के लिए मांगे सुझाव व प्रस्ताव

इस बैठक में मेले में होने वाले कार्यक्रमों के लिए सुझाव व प्रस्ताव मांगे गए। बैठक में पदाधिकारियों ने कहा कि सात सितम्बर से मेला शुरू होगा। नौ सितम्बर को वृक्षों को निमंत्रण दिया जाएगा। मेले को भव्य और यादगार बनाने का प्रयास किया जाएगा।

कमेटियों का किया गया गठन

इसके साथ ही कमेटियों का भी गठन किया गया। जिसमें मेला संचालन समिति में कैलाश गुरुरानी, त्रिलोचन जोशी, संजय साह, मनीष जोशी, राजेंद्र बिष्ट, धनंजय साह, दीपक पांडे, अर्जुन बिष्ट, जगत तिवारी, मनोज भंडारी, कदली वृक्ष आमंत्रित समिति में अमित शाह मोनू, मनोज जोशी, अनूप साह, नरेंद्र वर्मा, हरीश भंडारी, मूर्ति निर्माण समिति में रवि गोयल, सीपी वर्मा, दीपक जोशी, राजेंद्र वर्मा, राजुल बंसल, रवि कनोजिया, नमन बिष्ट, रक्षित साह, मेला मिडिया प्रभारी में अमरनाथ नेगी, जगत तिवारी, हरीश भंडारी और प्रतियोगिता समिति में परितोष जोशी, कुलदीप मेर, गणेश मेर, गोलू भट्ट, हिमांशु काण्डपाल नियुक्त किए गए। महासचिव मनोज सनवाल ने बताया कि आगामी बैठकों में अन्य समितियों का गठन भी किया जाएगा।