अल्मोड़ा: राष्ट्रीय प्रेस दिवस: प्रेस की बदलती प्रकृति विषयक पर हुई गोष्ठी, रखें गये विचार

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में आज राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर राजकीय संग्रहालय अल्मोड़ा के सभागार में गोष्ठी का आयोजन किया गया।

दी यह चर्चा

जिसमें प्रेस की बदलती प्रकृति विषयक गोष्ठी आयोजित हुई। इस गोष्ठी में जनपद के पत्रकारों ने प्रेस के बदलते स्वरूप, प्रेस की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि, वर्तमान परिदृश्य में हो रहे बदलावों आदि पर अपने अपने स्वतंत्र विचार रखे। इस अवसर पर उपस्थित सभी पत्रकारों ने आधुनिक आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, डिजिटल टेक्नोलॉजी एवं अन्य साधनों के प्रयोग के साथ साथ मीडिया की विश्वसनीयता, मर्यादा एवं प्रतिष्ठा को बनाए रखने की बात कही।

रहें उपस्थित

इस अवसर पर पत्रकार हरीश भंडारी, एस एस कपकोटी, मुकेश सक्टा, जगजीवन बिष्ट, शिवेंद्र गोस्वामी, संतोष बिष्ट, अमित उप्रेती, दिनेश भट्ट, राजेंद्र सिंह धानक, हिमांशु लटवाल, नसीम अहमद, निर्मल उप्रेती, कमलेश कनवाल, अशोक पांडे, विनोद जोशी, राजीव कर्नाटक, दीपांशु पांडे, जगजीवन बिष्ट आदि मीडिया प्रतिनिधि तथा सूचना विभाग के प्रवीन प्रसाद, हरीश बिष्ट, मोहित रावत एवं चंदन लटवाल उपस्थित रहे।