अल्मोड़ा: भव्य रूप से आयोजित होगी राष्ट्रीय खेल ध्वज रैली, यह करेंगे प्रतिभाग

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिला अधिकारी की अध्यक्षता में 38 वें राष्ट्रीय खेलों के जिले में आयोजित होने वाली रैली के संबंध में बैठक आयोजित हुई।

डीएम ने दिए यह निर्देश

जिसमें डीएम विनीत तोमर ने जिला क्रीड़ा अधिकारी को निर्देश दिए कि रैली का आयोजन भव्य रूप से किया जाएगा। इसके लिए तैयारियां अभी से शुरू कर दी जाएं। कहा कि रैली के आयोजन को होने वाले व्यय के लिए खेल निदेशालय देहरादून से बजट की मांग कर लें।

फरवरी में होगी रैली

इस संबंध में जिला क्रीड़ा अधिकारी अरूण बग्याल ने बताया कि रैली फरवरी में प्रस्तावित है। उन्होंने बताया कि ध्वज रैली का आयोजन चौघानपाटा, शिखर तिराहे से मिलन चौक होते हुए मालरोड में समाप्त होगी। उन्होंने बताया कि रैली में प्रभारी मंत्री, विधायक, स्कूली बच्चे, एनएसएस, एनसीसी, भूतपूर्व खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे।

यह लोग रहें मौजूद

इस बैठक में सीओ विमल प्रसाद, सीएमओ डॉ. आरसी पंत, जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रशांत कुमार, सीईओ एडी बलोदी, क्षेत्रीय पुरातत्व अधिकारी सीएस चौहान आदि अधिकारी मौजूद रहे।