अल्मोड़ा: आगामी लोकसभा निर्वाचन के दृष्टिगत दिए आवश्यक दिशा निर्देश


अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। देवेन्द्र पींचा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा के निर्देशन में सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद द्वारा सीओ संचार राजीव कुमार टम्टा की उपस्थिति में दिनांक- 03.02.2024 को आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत जनपद अल्मोड़ा में नियुक्त जोनल पुलिस अधिकारियों/समस्त थाना प्रभारियों के साथ पुलिस कार्यालय अल्मोड़ा व वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मीटिंग आयोजित की गयी।

लोगों को करें जागरूक

गोष्ठी में उपस्थित जोनल पुलिस अधिकारियों व समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में लोगों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु जागरुक करने के निर्देश सहित अन्य आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
      
दिए आवश्यक दिशा निर्देश

सीओ संचार द्वारा गोष्ठी में उपस्थित सभी अधिकारियों को चुनाव के दौरान कम्युनिकेशन के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।