अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में कांग्रेस सेवादल के जिलाध्यक्ष दिनेश नेगी ने रानीधारा साईबाबा सड़क अल्मोड़ा में उत्तराखंड पेयजल निगम निर्माण शाखा अल्मोड़ा के द्वारा सीवर लाइन में हो रहीं लापरवाही का संज्ञान लिया है।
कहीं यह बात
जानकारी के अनुसार कांग्रेस सेवादल के जिलाध्यक्ष दिनेश नेगी ने संज्ञान लेकर कार्य में लगे ट्रैक्टर संख्या UK 18 F 6990 ट्राली सहित वाहन जिसका कि पंजीकरण कृषि कार्य हेतु है। उसका उपयोग परिवहन में लगाया गया है। इसकी शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल में व स्वयं आरटीओ अल्मोड़ा गुरपीत सिंह को की गई। जिसका संज्ञान लेकर आज दिनांक 04/05/2024 को आरटीओ अल्मोड़ा द्वारा ट्रैक्टर को सीज कर कार्यवाही की गई। कार्यवाही में वाहन चालक बिना लाइसेंस का पाया गया व वाहन का बीमा, फिटनेस व अन्य दस्तावेज भी नहीं पाए गए। बताया कि संबंधित ठेकेदार द्वारा पूर्व में भी इस प्रकार की लापरवाही जाखनदेवी में भी कुछ महीने पहले देखी गई थी। जिसमे बिमोला निवासी हरीश बिष्ट की मृत्यु हुई थी। यहां की जनता द्वारा कई बार संबंधित विभाग से इसकी शिकायत की गई लेकिन आज तक कोई कार्यवाही अमल में नहीं लाई गईं। कहा कि संबंधित विभाग द्वारा अपना एक साईड इंचार्ज साइड में रखना चहिए व स्वयं अधिकारियों द्वारा भी कार्य की निगरानी करनी चाहिए ।
लिया था संज्ञान
रानीधारा साईबाबा सड़क अल्मोड़ा में उत्तराखंड पेयजल निगम निर्माण शाखा अल्मोड़ा के द्वारा ठेकेदार द्वारा सीवर लाईन कार्य में लापरवाई बरती जा रही है। जब मन पड़ रहा है उस समय सड़क में आवाजाही बंद कर दी जा रही है, जबकि सड़क में स्कूली बच्चे, बूढ़े व अन्य कामकाजी लोग रोज आवाजाही करते है, सड़क संकरी व खराब है जिसमे ट्रैक्टर व अन्य भारी वाहन कार्य के दौरान उपयोग में लाया जा रहा है। इस मामले का कांग्रेस सेवादल के जिलाध्यक्ष दिनेश नेगी ने संज्ञान लिया।