अल्मोड़ा: नेपाली श्रमिक पर डंडे से किया हमला, मुकदमा दर्ज

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में एक व्यक्ति ने दूसरे व्यक्ति पर डंडे से हमला कर उसे घायल कर दिया।

जानें पूरा मामला

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार पुलिस के मुताबिक मूल रूप से सुरखेत नेपाल व हाल में जलना लमगड़ा निवासी कमल शर्मा ने तहरीर सौंपी है। जिसमें बताया कि मूल रूप से पिथौरागढ़ निवासी जाबद अख्तर का गांव में आना जाना है। बताया कि बीते सोमवार को रात जब वो अपनी पत्नी के साथ घर को जा रहा था तो आरोपी ने गाली गलौज शुरू और उन पर पथराव कर दिया। वहीं, एकाएक लाठी डंडो से उनपर वार कर दिया। जिससे उसको गंभीर छोटे आई है। बताया कि आरोपी मुझे मरा हुआ समझकर फरार हो गया। बेहोशी की हालत में पत्नी व आसपास के लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया। उन्हें और उनके परिवार को जान का खतरा बना हुआ है।

जांच शुरू की

जिसके बाद पीड़ित नेपाली की तहरीर पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।