अल्मोड़ा: 38वें राष्ट्रीय खेलों में नेटबॉल खिलाड़ी निशु बहुगुणा ने जीता कांस्य पदक, गृह जनपद पंहुचने पर हुआ भव्य स्वागत

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में बीते 14 फरवरी को राष्ट्रीय खेलों का भव्य समापन हो गया है। जिसमे उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन के साथ नया रिकॉर्ड भी बनाया है।

खिलाड़ी का हुआ भव्य स्वागत

वहीं राष्ट्रीय खेलों में कांस्य पदक जीतने पर नेटबॉल खिलाड़ी निशु बहुगुणा आज पहली बार अपने गृह जनपद अल्मोड़ा पहुंची। अल्मोड़ा पहुंचने पर अल्मोड़ा के खेल प्रेमियों ने उनका भव्य स्वागत किया। राष्ट्रीय खेलों में हिस्सा लेने और पदक लाने पर अल्मोड़ा में स्वागत के लिए लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला। निशु के अल्मोड़ा पहुंचने पर उनसे मिलने के लिए युवा वर्ग काफी उत्साहित नजर आया। इस दौरान जगह-जगह पर लोगों ने उन्हें फूल माला पहनाकर अभिनंदन किया।

भव्य समारोह का आयोजन

इस मौके पर निशु ने कहा कि राष्ट्रीय खेलों में उन्हें काफी कुछ सीखने को मिला और वो आगे अधिक अच्छा प्रदर्शन करेंगी। साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी,खेल मंत्री रेखा आर्य, केंद्रीय मंत्री अजय टम्टा सहित देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया और उत्तराखंड को राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी के लिए धन्यवाद प्रेषित किया। साथ ही इस भव्य आयोजन के लिए बधाई भी दी।

रहें उपस्थित

इस दौरान मेयर अजय वर्मा,पूर्व पालिकाध्यक प्रकाश चंद्र जोशी,दर्शन रावत,पंकज जोशी,चन्दन बहुगुणा,लीला बोरा, बीना नयाल,रेखा आर्य,हीरा कनवाल,मोनू शाह,अर्जुन बिष्ट,कैलाश गुरुरानी,त्रिलोचन जोशी,मनोज सनवाल,प्रेम लटवाल,देवेश बिष्ट,वैभव पांडे,नवीन बिष्ट,मोहित बिष्ट,त्रिलोक सिंह,नीरज सांगा,कमल बिष्ट,गिरीश चंद्र शर्मा,हंसा शर्मा,सुरेश शर्मा,संजय बिष्ट,सुंदर मटियानी,मनीष सिंह बिष्ट,भोपाल सिंह कुंवर,रोहित मेर,हरीश बिष्ट,देवाशीष नेगी,कृष्णा सिंह,मनोज जोशी,धर्मेंद्र बिष्ट,पूनम पालीवाल,पारस काण्डपाल,विपुल कार्की,सूरज वाणी,नमन गुरुरानी,सुरेश बोरा,गीता जोशी,कमल सिंह अधिकारी,जगत तिवारी,आनंद कनवाल,ललित कनवाल,पीयूष कुमार,सौरभ वर्मा,आशीष कुमार,ऋतिक,वैभव,के साथ सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।