अल्मोड़ा: दिशा अकेडमी की ओर से एक नई दिशा में नया प्रशिक्षण शुरू,आज से शुरू हो रहा अकेडमी में योग प्रशिक्षण कार्यक्रम, यह रहेगा समय

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में आज 10 फरवरी से दिशा अकेडमी में योग प्रशिक्षण का कार्यक्रम शुरू होने जा रहा है।

आज से प्रशिक्षण की शुरुआत

जिसमें बताया गया है कि आज दिनांक 10 फरवरी 2025 से योग प्रशिक्षण शुरू किया जाएगा। अभी शुरुआत में प्रातः कालीन कक्षाएं प्रातः 7:00 बजे से 8:00 बजे तक एवं 8:00 बजे से 9:00 बजे तक संचालित होगी। आने वाले समय में इसका विस्तार किया जाएगा। योग के विभिन्न प्रकारों में मुख्य – आर्टिस्टिक, ट्रेडिशनल, एडवांस के साथ-साथ विभिन्न विषयक प्रशिक्षण दिया जाएगा। दरअसल दिशा अकेडमी जिसमें विभिन्न प्रकार के विषयों पर प्रशिक्षण दिया जाता है, जिसमें नृत्य गायन वाद्य यंत्र एवं बच्चों के बौद्धिक मानसिक विकास में वृद्धि हेतु प्रशिक्षण आदि प्रमुख है। जो की एक नई दिशा में नया प्रशिक्षण शुरू करने जा रही है।