अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के नवनियुक्त जिला सूचना अधिकारी सत्यपाल सिंह ने आज सोमवार को अपना पदभार ग्रहण कर लिया है।
अल्मोड़ा से प्राप्त की शिक्षा
इस मौके पर उन्होंने कहा कि उनका प्रयास मीडिया के साथ बेहतर समन्वय बनाकर सरकार की योजनाओं, नीतियों एवं उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचना रहेगा। उन्होंने कहा कि पत्रकार हितों के लिए कार्य करना भी उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है। इससे पूर्व वह 11 वर्षों तक केनरा बैंक में कार्यरत रहे। उनकी स्कूलिंग एवं उच्च शिक्षा भी अल्मोड़ा से ही हुई। उन्होंने सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय से ही पत्रकारिता एवं जनसंचार में पीजी डिप्लोमा किया है। वह उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की सम्मिलित प्रवर अधीनस्थ परीक्षा 2021 से चयनित होकर पहुंचे हैं।